कोरिया जिला को 2 उप-विभागीय (उपखंड) कार्यालय और 2 जनपद कार्यालय में विभाजित किया गया है। अनुविभागीय कार्यालय में एसडीएम और जनपद कार्यालय में कार्यकारी अधिकारी के रूप में सीईओ जनपद होते है| उपखंड अधिकारी / मजिस्ट्रेट (एसडीओ / एसडीएम) उपखंड में राजस्व से संबंधित काम की देखता और उपखंड के अंतर्गत आने वाले तहसील के राजस्व से संबंधित प्रकरण के द्वितीय अपील भी सुनते है वह अपने उपखंड में आपदा प्रबंधन से संबंधित मामले में सभी प्रकार से सहयोग प्रदान करता है |
मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जनपद पंचायत और गांवों में विकास गतिविधि की देखभाल करते हैं। वे पंचायत और गांव स्तर पर केंद्र सरकार या राज्य सरकार की कई योजनाओं को लागू करने में सहयोग प्रदान करता है
क्र.सं. | उपखंड | ब्लॉक/जनपद |
---|---|---|
1 | बैकुंठपुर | बैकुंठपुर |
2 | सोनहत | सोनहत |