कैसे पहुंचें
कोरिया जिला छत्तीसगढ़ के कुछ मुख्य शहरों से सड़क के माध्यम से और रेल मार्ग से भली-भांति जुड़ा हुआ है।
सड़क माध्यम से : यह कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 43 पर स्थित है। यहां से रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, बनारस और इलाहाबाद, कटनी को सीधी बस सेवा उपलब्ध है।
रेल के माध्यम से: बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन से अंबिकापुर, बिलासपुर,रायपुर, दुर्ग, जबलपुर, कटनी जाया जा सकता है
अनुपपुर जिला बैकुंठपुर से 125 किमी दूर है और अनूपपुर रेल्वे स्टेशन से भारत के मुख्य शहर की यात्रा किया जा सकता है