बंद करे

अमहर रिज़ॉर्ट (घुनघुट्टा जलाशय)

श्रेणी एडवेंचर, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

यह जलाशय एवं रिज़ॉर्ट, ब्लॉक मुख्यालय सोनहत से पोडी होकर रजौली मार्ग पर 4 कि.मी. की दूरी पर ग्राम अमहर के घुनघुटा नदी में लगभग 30 से 40 मीटर लंबी एवं 30 से 40 फुट ऊंची दिवार बनाकर एक वृहद क्षेत्र में घुनघुटा बांध का निर्माण किया गया है।
घुनघुटा बाध के पश्चिम दक्षिण भाग में पहाड़ियों से घिरे मैदानी भाग पर बने रिसार्ट की छवि अदभूत है, यहां 3 ट्री हाउस एक काफीटेरिया तथा एक घास का मैदान का निर्माण हुआ है। पर्यटकों कोचाँदनी रात में इन स्थानों पर रूकने से जंगली जानवरों को देखने, चांदनी रात में घुनघुटा बांध के जल किरणों की अटखेलिया देखने का मनोहारी अनुभव होगा। यहां पर फिशोंग, सायकिलिंग एवं ट्रेकिंग भी की जा सकती है।

फोटो गैलरी

  • घुनघुट्टा
    घुनघुट्टा जलाशय
  • single Cottage
    cottage
  • park-view
    park

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा दरिमा हवाई अड्डा जो अंबिकापुर जिले मे है,और यह जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 93 किमी दूर है। रायपुर हवाई अड्डा बैकुंठपुर कोरिया से लगभग 333 किमी की दूर पर है।

ट्रेन द्वारा

यह बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 33 किमी की दूरी पर है।

सड़क के द्वारा

यह कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर कोरिया से 40 किमी और ब्लॉक मुख्यालय सोनहत से 5 किमी दूर स्थित है।