बंद करे

झुमका जल महोत्सव 2024

कोरिया ज़िले मे झुमका जल महोत्सव जो की दिनांक 1 व 2 फरवरी को मनाया जाना संभावित है झुमका जल महोत्सव में कोरिया जिले के सभी नागरिकों के लिए विभिन्न प्रतियोगताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु निम्नानुसार दिशा -निर्देषों का पालन करना अनिवार्य है-

  1. प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु वीडियो /फोटो अपलोड दिनांक 19.01.2024 से 28.01.2024 तक ऑनलाईन माध्यम से जिला कोरिया की ऑफिसियल साईट मे दिये गए लिंक पर क्लिक करके या फिर क्यू आर कोड को स्कैन करके किया जा सकता है
  2. प्रतिभागी वॉटअप नंबर- 9340591940 पर भी वीडियो /फोटो वाट्स अप (प्रतियोगिता का नाम , प्रतिभागी का नाम, मोबाइल नंबर ,पिता का नाम, एवं पता लिख ) करके भाग ले सकते है
  3. प्रतियोगिता विजेता की घोषणा दिनांक 30.01.2024 को की जायेगी।
  4. प्रतियोगिता में सिर्फ कोरिया जिले के निवासी ही भाग ले सकते है।
झुमका जल महोत्सव 2024 मे आयोजित प्रतियोगिताओं मे भाग लेने के लिए लिंक पर क्लिक करके या फिर क्यू आर कोड को स्कैन करके आवेदन करे
स.नं. कार्यक्रम का नाम निर्देश एवं नियम अंतिम तिथि लिंक क्यू आर कोड
1 पेंटिंग प्रतियोगिता
  • पेंटिंग प्रतियोगिता अंतर्गत बनायी जानी वाली पेंटिंग की थीम रामायण/रामचरित मानस के किसी भी विषय पर आधरित होगी।
  • चित्रकला/पेंटिंग के मुखपृष्ठ पर प्रतिभागी को अपना नाम, पिता का नाम, पता अंकित करना होगा।
  • प्रतिभागी पेंटिंग चित्रकला किसी भी साईज के पेपर में बना सकते है।
  • चित्रकला पेंटिंग की हार्डकॉपी को कार्यालय जिला पंचायत कोरिया, छ.ग. के एन.आर.एल.एम. शाखा प्रथम तल के कक्ष क्रमांक 23 में दिनांक 28.01.2024 को सांय 5ः30 बजे तक जमा करना अनिवार्य होगा (जमा किये जाने हेतु श्री मनीष कुमार मो. न. 8319820424 से सम्पर्क किया जा सकता है)
  • ऑनलाइन पेंटिंग चित्रकला को सबमिट करते समय फोटो की साइज़ अधिकतम 10 एमबी की इमेज(jpeg) में बनाकर अपलोड करना अनिर्वाय होगा।
  • चयनित प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
  • किसी भी विवाद की स्थिति में जिला स्तरीय झुमका जल महोत्सव प्रतियोगिता समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्व मान्य होगा।
28 जनवरी 2024 शाम 5.30 बजे तक Click here logo-qrcode
2 गायन/नृत्य / वादन प्रतियोगिता
  • गायन, नृत्य, वादन प्रतियोगता का आयोजन प्रथक-प्रथक किया जाएगा
  • गायन/नृत्य/वादन प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी को अपनी कला का रिकार्डिग विडियो अधिकतम 2 मिनट (साइज़ अधि. 100mb) का बनाकर दी गई लिंक पर अपलोड या फिर क्यू आर कोड से अपलोड करना होगा।
  • चयनित प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
  • प्रतिस्पर्धा के लिए प्रतिभागी को अपने गायन का विडियो बिना बैग्राउंड म्यूज़िक के/ स्वयं म्यूजिक इन्स्ट्रुमेंट के साथ या म्यूज़िकल बैंड के साथ देना होगा। KARAOKE के साथ गायन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह नियम नृत्य और वादन के लिए लागू नहीं है
  • तीनों विधाओं के प्रथम विजेता प्रतिभागी को झुमका जल महोत्सव के मंच पर प्रस्तुति देने आ अवसर प्रदान किया जाएगा
  • किसी भी विवाद की स्थिति में जिला स्तरीय झुमका जल महोत्सव प्रतियोगिता समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्व मान्य होगा।
28 जनवरी 2024 शाम 5.30 बजे तक Click here logo-qrcode
3 कोरिया टेलेन्ट हंट प्रतियोगिता
  • कोरिया टेलेन्ट हंट प्रतियोगिता अंतर्गत प्रतिभागी हेतु कोई भी व्यक्ति/जाति/वर्ग/जेंडर का हो सकता
  • कोरिया टेलेन्ट हंट प्रतियोगिता अंतर्गत नृत्य/गायन/वादन की कला को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • कोरिया टेलेन्ट हंट प्रतियोगिता अंतर्गत टेलेन्ट जैसे मिमीक्री, लाफटर, स्टंट, यूनिक आर्ट, मलखम, जादू और अन्य सभी प्रकार के टेलेन्ट जो विषेष कला को प्रदर्षित करते हो ऐसे प्रतिभागी भाग ले सकते है।
  • प्रतिभागी को अपनी कला का रिकार्डिग विडियो अधिकतम 2 मिनट (साइज़ अधि. 100mb) का बनाकर दी गई लिंक पर अपलोड या फिर क्यू आर कोड से अपलोड करना होगा।
  • चयनित प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
  • किसी भी विवाद की स्थिति में जिला स्तरीय झुमका जल महोत्सव प्रतियोगिता समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्व मान्य होगा।
28 जनवरी 2024 शाम 5.30 बजे तक Click here logo-qrcode