पोड़ी जगन्नाथ मंदिर
श्रेणी धार्मिक
यह खड़गवा जनपद पंचायत के पोंडी ग्राम पंचायत में स्थित है। यह मंदिर उत्कल समाज और ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर का एक रूप है, महा शिवरात्रि पर हर साल यहाँ त्योहार आयोजित किया जाता है।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
रायपुर छत्तीसगढ़ का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट निकटतम है जिसकी बैकुंठपुर से दूरी लगभग 315 किमी है
ट्रेन द्वारा
यह बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन से 29 किलोमीटर दूर और नागपुर रेलवे स्टेशन से 4 किमी दूर स्थित है।
सड़क के द्वारा
यह राष्ट्रीय राजमार्ग- 43 के चिरमिरी रोड पर, नागपुर ग्राम पंचायत से 4 किमी, और बैकंठपुर से 39 किमी दूर स्थित है।