बंद करे

बनियाधार नदी -जलप्रपात

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

बनियाधार नदी एवं जल जलप्रपात जिला मुख्यालय बैकुंठपुर कोरिया से 60 किमी एवं ब्लॉक मुख्यालय सोनहट से 25 किमी कि दूरी पर है यह सोनहत से मनेन्द्रगढ मुख्य मार्ग पर अकलासरई ग्राम से 7 कि.मी. की दूरी पर बनियाधार नदी है। प्राकृतिक परिदृश्यों के बीच बहती नदी में मुख्य मार्ग पर बने पुल से दक्षिण दिशा की ओर 800 मी. की दूरी में नदी में निर्मित 3 जल प्रपात जो अलग-अलग उचाईयों से स्वच्छ धवल उज्जवल जल के साथ साल के 12 महिने झरते रहते है, इनकी सुंदरता नयनाभिराम दृश्य उत्पन्न करती है। बारिश के दिनों को छोड दे तो ये स्थान बच्चों के मनोरंजन एवं क्रीडा स्थल के रूप जाना जाता है।

फोटो गैलरी

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा दरिमा हवाई अड्डा जो अंबिकापुर जिले मे है,और यह जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 93 किमी दूर है। रायपुर हवाई अड्डा बैकुंठपुर कोरिया से लगभग 333 किमी की दूर पर है।

ट्रेन द्वारा

यह बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 53 किमी दूर है।

सड़क के द्वारा

यह कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर कोरिया से 60 किमी और ब्लॉक मुख्यालय सोनहत से 25 किमी दूर स्थित है।