बंद करे

बालम गढ़ी

श्रेणी एडवेंचर, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

कर्क रेखा पर स्थित लगभग 1350 फीट ऊंची इस पहाड़ी से 180 डिग्री का नजारा देखा जा सकता है। इस पर्वत श्रृंखला पर खुले आसमान में भारतीय गिद्धों को उड़ते देखा जा सकता है। साथ ही भालू ,बंदर, हिरण, नीलगाय, कोटरी सांभर आदि जानवर भी कभी-कभी दिख जाते हैं। इस पहाड़ी के ऊपर से गोपद और हसदो नहीं का उद्गम उस प्राकृतिक मान्यता को प्रमाणित करता है जिसके आधार पर यह माना जाता है कि इस पर्वत श्रृंखला का शीर्ष दो नदी प्रवाह प्रणालियों का निर्माण करता है। ऊपर से उत्तर की ओर बहने वाली गोपद नदी अपने प्रवाह तंत्र में 20 से अधिक नदियों और नालों को मिलाकर गंगा बेसिन का हिस्सा बन जाती है। ऊपर से दक्षिण की ओर बहने वाली हसदो महानदी बेसिन का हिस्सा बन जाती है। इन दोनों का उद्गम यहीं देखा जा सकता है। साथ ही यहां की ढलानों पर शैलचित्र भी देखे जा सकते हैं इस पहाड़ी की चोटी से लगभग 4 किमी पश्चिम में तथा मास्टर टॉवर से 1 किमी दूर स्थित वन विभाग द्वारा निर्मित बसाहवा टॉवर भी एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है।

फोटो गैलरी

  • balamghari-entrance
    Balamghari Entrance
  • Balamgarhi
    Balamgarhi Far view
  • Guru Ghasidas Park
    Hill view

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा दरिमा हवाई अड्डा जो अंबिकापुर जिले मे है,और यह जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 93 किमी दूर है। रायपुर हवाई अड्डा बैकुंठपुर कोरिया से लगभग 333 किमी की दूर पर है।

ट्रेन द्वारा

यह बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 38 किमी दूर है।

सड़क के द्वारा

यह कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर कोरिया से 45 किमी और ब्लॉक मुख्यालय सोनहत से 15 किमी दूर स्थित है।