गौरघाट जलप्रपात
दिशाहसदेव नदी पर स्थित यह झरना जो कोरिया के जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर है।
गौर घाट के झरना स्थल पर 2 रास्तों से पहुंचा जा सकता है। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से नगर ग्राम होकर बसेर पहुचकर इस स्थल पर पहुचा जा सकता है। एवं सोनहत मुख्य मार्ग के कटगोडी ग्राम से पश्चिम दिशा की ओर दामुज बसेर होकर जाया जा सकता है। यहां हसदो नदी पर बनने वाले पहले जल प्रपात को गौरघाट जलप्रपात कहा जाता है। प्रपात के गिरने के स्थल के पहले एवं प्रवाह की ओर अकॅत प्राकृतिक सौदर्यता प्रकृत ने स्थापित कर रखी है जो पर्यटकों को बारम्बार यहां आने हेतु आमंत्रित करती है। परंतु झरने के गिरने के स्थल पर निर्मित जलकुण्ड के प्रति सावधानी रखने की जरूरत होती है
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा दरिमा हवाई अड्डा जो की अंबिकापुर जिले मे है और यह जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 93 किमी दूर है। रायपुर हवाई अड्डा बैकुंठपुर कोरिया से लगभग 333 किमी की दूर पर है।
ट्रेन द्वारा
यह बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन से 23 किलोमीटर और नगर रेलवे स्टेशन से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सड़क के द्वारा
यह कोरिया जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है एवं ब्लॉक मुख्यालय सोनहट से 25 किलो मीटर की दूरी पर है