झुमका बांध
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर पर झुमका बांध है. ये बांध एकदम समुद्र की तरह दिखता है. जहां तक नजर जाए वहां तक पानी ही नजर आता है| इस बांध का निर्माण 1982 में हुआ था. इसका शुभारंभ तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने किया था | इसे रामानुज प्रताप सागर के नाम से भी जाना जाता है| झुमका बांध पर्यटकों के लिए खास जगह तो है ही. इसके अलावा यह बांध किसानों के लिए भी काफी उपयोगी है| झुमका बांध से लगभग 1100 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई होती है| इससे 17 गांव के हजारों किसानों को लाभ मिल रहा है| झुमका बांध किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है | इसके अलावा यह कोरिया जिले सहित सरगुजा संभाग के लोगों के लिए प्रमुख पर्यटन स्थल है | यहां पर्यटकों के लिए बैठने की, बोटिंग और फिशिंग की सुविधाएं हैं| रुकने के लिए रिजॉर्ट भी बना हुआ है |
बांध के आसपास काफी खूबसूरत प्राकृतिक नजारा है | पेड़-पौधे सहित अलग तरह से पत्थरों का समूह भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं |इस बांध में घूमने के लिए हर मौसम उपयुक्त है| क्योंकि यहां सालभर पानी भरा रहता है. बारिश के मौसम में अधिक पानी भरा होने की वजह से और भी सुंदर नजारा देखने को मिलता है | झुमका बांध लोगों की पसंदीदा जगहों में इसलिए भी खास है क्योंकि यहां बहुत बड़ा कृत्रिम मछली बना हुआ है| जिसके अंदर फिश एक्वेरियम है. जहां जाने के लिए 20 रुपए प्रत्येक व्यक्ति से लिया जाता है |
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा दरिमा हवाई अड्डा है जो अंबिकापुर जिले में है और यह जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 93 किमी दूर है। रायपुर हवाई अड्डा बैकुंठपुर कोरिया से लगभग 333 किमी दूर है।
ट्रेन द्वारा
बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन इस झुमका बांध से लगभग 5 किमी दूर स्थित है। बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन से झुमका बांध तक अच्छी तरह से जुड़ा हुआ सड़क मार्ग है।
सड़क के द्वारा
यह कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर कोरिया से 3 किमी दूर स्थित है।